Advertisement
रतलाम। जिले में जावरा के पास रविवार रात एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां इंदौर से जोधपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं 6 की हालत गंभीर होने पर उन्हें रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी अनुसार अशोक ट्रेवल्स की यात्री बस रविवार को इंदौर से जोधपुर के लिये रवाना हुई थी। इस दौरान रात के समय जैसे ही तेज रफ्तार बस जावरा से ढोढर के बीच रूपनगर चौराहे पर पहुंची ड्रायवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पहले पेड़ से टकराई उसके बाद खाई में पलटी खा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में उदयपुर निवासी 4 वर्षीय बालक ग्रंथ पुत्र गौरव सोनी की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायल हुए बस यात्रियों के अनुसार बस ओवरलोड थी और ड्राइवर उसे तेज रफ्तार से भगा रहा था। घायलों में छह की हालत गंभीर है जिन्हें ईलाज के लिये रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया गया है। अन्य घायलों को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |