Video

Advertisement


फलों के गोदाम में लगी आग
khandwa, fire , fruit warehouse

खंडवा। शहर के पंधाना रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने फलों के गोदाम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आसपास के रहवासियों की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गोदाम से लगीं दो दुकानें जलकर खाक हो गई। इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

 

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 8.00 बजे फलों के गोदाम के पास में किसी ने कचरा जमा कर उसमें आग लगा दी थी। कचरे की आग तेजी से फैली और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद फल व्यवसाई इरफान की दुकान भी आग की चपेट में आई। आग लगने से दुकान में रखे टायर और अन्य सामान जलने लगा। तेज लपटें निकलते देख आसपास के लिए आग बुझाने में लग गए। इसी बीच पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। दुकान मालिक इरफान ने बताया कि इस आगजनी में उसकी दोनों दुकानें जल गईं।

Kolar News 2 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.