Advertisement
अनूपपुर। कोतमा थाना पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत लहसुई कैंप के पास पिकअप वाहन में अवैध तरीके से कोयला का परिवहन करते हुये पकड़कर वाहन चालक विष्णु कुमार पनिका (28) पुत्र गोविंद प्रसाद पनिका निवासी कोतमा वार्ड 1 एवं वाहन मालिक सुनील ताम्रकार निवासी कोतमा के खिलाफ धारा 379 एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि शनिवार दोपहर को पिकअप वाहन में अवैध तरीके से कोयला लोड़ कर लहसुई कैंप की ओर जाने की सूचना मुखबिर से मिली, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 0582 को रोककर वाहन की तलाशी में 8 बोरी कोयला लोड़ पाया गया, जिसके बाद वाहन चालक विष्णु कुमार पनिका से वाहन में लोड़ कोयला से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई, जहां चालक द्वारा मौके पर किसी तरह की दस्तावेज नहीं दिखाया गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुये उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुये वाहन चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |