Advertisement
ग्वालियर। पनिहार में डाक लगाने जा रहे सीआरपीएफ के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दो मोटरसाईकिलों की आपस में हुई भिंड़त में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दुर्घटना की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
धौकलपुरा निवासी विजयपाल सिंह सेंगर उम 46 वर्ष केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मेंं आरक्षक थे और इस समय जम्मू में पदस्थ थे। वियजपाल के परिवार में विवाह होने के कारण वह जम्मू से छुट्टी लेकर आए थे साथ में वह सरकारी डाक भी लेकर आए थे। शुक्रवार सुबह पौने दस बजे के करीब आरक्षक मोटर साईकिल से पनिहार सीआरपीएफ में डाक लगाने जा रहे थे। अभी वह गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित अमरनाथ ढाबा के पास हाइवे पर पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार युवक ने उनको टक्कर मार दी।
बताया गया है कि मोटर साईकिलों में आमने सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजयपाल गंभीर रुप से घायल हो गए जबकि दूसरी मोटर साईकिल सवार घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने आरक्षक को देखकर मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने ब्रजमोहन की शिकायत पर आरोपित चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |