Advertisement
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलपुरा गांव के पास निर्माणाधीन सोलर प्लांट में शनिवार को सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैली और वहां रखी करोड़ों की सोलर प्लेट्स एवं अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम अमलपुरा में बन रहे सोलर प्लांट में सुबह अचानक लोगों ने धुआं उठते देखा और पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही जावर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग ने वहां रखी सोलर प्लेट्स एवं अन्य सामग्री को अपनी चपेट में लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन दोपहर तक सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस मौके पर मौजूद और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग किन कारणों से लगी, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। इस आगजनी से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर प्लांट का काम अमलपुरा के पास कनवानी गांव में कराया जा रहा है। यहां करीब 200 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट बन रहा है। उल्लेखनीय है कि यहां घना जंगल था, लेकिन सोलर प्लांट लगाने के लिए हजारों की संख्या में पेड़ काट दिए गये थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |