Advertisement
गुना। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और जीप की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि जीप उछलकर तीन पलटी खा गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। यह लोग झाबुआ से गुना शादी में शामिल होने आ रहे थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को एंबुलेंस से झाबुआ भेजा गया है।
जानकारी अनुसार झाबुआ के थांदला तहसील के रहने वाले पटेलिया परिवार के 12 सदस्य शुक्रवार को जीप से बमोरी विधानसभा क्षेत्र के डोंगरी गांव दलपतसिंह पटेलिया के घर शादी समारोह में शामिल होने आने जा रहे थे। शाम को करीब 5.30 बजे उज्जैन से गुना के लिए सभी रवाना हुए थे, जहां से डोंगरी जाना था। रात करीब 10 बजे उनकी जीप जिला मुख्यालय से छह किमी दूर टोल नाके के पास पहुंची थी इस दौरान एक ट्रक ने ओवरटेक करते हुए जीप में टक्कर मार दी। इससे जीप तीन पलटी खा गई। हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पाकर धरनावदा थाना प्रभारी अरुण भदौरिया अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। हादसे में दिव्या (42 वर्ष) पत्नी प्रेमसिंह हटीला, किसना (62 वर्ष) पुत्र रूपसिंह पटेलिया और ममता (60 वर्ष) पत्नी श्यामलाल पटेलिया की मौके पर मौत हो गई। इनमें दिव्या और किसना पिता-पुत्री और ममता उनकी बुआ हैं। जानकारी के अनुसार दिव्या के पति प्रेमसिंह हटीला मंदसौर कोतवाली थाने में एएसआइ हैं।
वहीं इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए। इनमें प्रेमसिंह पुत्र पंगला (48 वर्ष), नीरज पुत्र प्रेमसिंह (20 वर्ष), आदित्य पुत्र प्रेमसिंह (15 वर्ष), सोनाली पत्नी संजू (29 वर्ष), मधु पत्नी प्रदीप (35 वर्ष), सोनू पुत्र शैलेष (25 वर्ष), तनु पुत्री संजू (03 वर्ष), अंकुश पुत्र सुरेश (11 वर्ष) और शैलेष पुत्र भावसिंह (25 वर्ष) शामिल हैं।
पंचायत मंत्री ने दिलाई आर्थिक सहायता
अपने विधानसभा क्षेत्र में हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया ने तत्काल कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. से चर्चा की। इसके बाद कलेक्टर ने रेडक्रॉस से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही मृतकों के शवों को एम्बुलेंस से झाबुआ भेजने का इंतजाम कराया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |