Advertisement
देवास। देवास जिला अस्पताल से बीती रात एक तीन दिन की बच्ची लापता हो गई। इसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने बच्ची चोरी होने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा कर दिया। घटना के विरोध में मरीज के रिश्तेदार और पूर्व पार्षद ने अस्पताल पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की। मामले में कलेक्टर ने 26 टीमें बनाकर बच्ची को खोजने के लिए कहा है।
जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले देवास की रहने वाली टीना वर्मा ने जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। टीना का कहना है कि गुरुवार रात बच्ची रिश्तेदार के पास सोई हुई थी। शुक्रवार तड़के 3.30 बजे जब मेरी नींद खुली और मैंने बच्ची को ढूंढा, तो बिस्तर पर सिर्फ कंबल लिपटा था, लेकिन बच्ची वहां नहीं थी। इस पर देवरानी सोनू को जगाया। हमने उसे बहुत तलाशा, लेकिन वो नहीं मिली। परिवारवालों ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन और सिटी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। सूचना पर एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह भी पहुंचे।
शुक्रवार को दोपहर में अस्पताल पहुंचे पूर्व पार्षद रूपेश वर्मा ने बच्ची लापता होने को लेकर हंगामा कर दिया। उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। झूमा-झटकी के बीच पुलिस ने पकड़कर उस पर पानी डाल दिया। आंखों में जलन होने पर पुलिस ने उसका इलाज करवाया।
पूर्व पार्षद का कहना था कि आज मेरी या किसी की भी बच्ची होती, ऐसे चली जाती तो उसकी मां की पीड़ा क्या होती। मैं मरने के लिए भी तैयार हूं, लेकिन प्रशासन के लिए सोचने वाली बात है, अस्पताल से किसी की भी बच्ची चोरी हो जाना। अस्पताल में सीसीटीवी भी बंद पड़े हैं। हंगामे के दौरान सीएमएचओ ऑफिस में स्टाफ को बाहर कर ताला जड़ दिया।
पीड़ित के परिजन विशाल भाटिया ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के पहले अस्पताल में रुपये देने पड़ते हैं। पीड़ित परिवार ने भी 2 हजार रुपये दिए थे, जबकि 5 हजार रुपये की मांग की गई थी। जिस जगह से नवजात गायब हुई, वहां सीसीटीवी बंद हैं।
मामले में देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। हमने 26 दल बनाकर बच्ची को खोजने के लिए कहा है। यह टीम अस्पताल के आसपास सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बच्ची को तलाशने निकली है। हमारी पहली प्राथमिकता बच्ची को खोजना है। घटना को लेकर जो भी जवाबदार अधिकारी व डॉक्टर है, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |