Video

Advertisement


स्कूल के गेट का जर्जर पिलर गिरने से तीसरी की छात्रा की मौत
raisen,Third student dies , falling pillar ,school gate

रायसेन। जिले के दीवानगंज ब्लाक में स्थित ग्राम अंबाड़ी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह तकरीब 10 बजे स्कूल भवन की बाउंड्रीबाल में गेट पर लगा पिलर गिर गया, जिसके नीचे दबने से तीसरी कक्षा छात्रा साक्षी जैन उम्र 8 वर्ष पुत्री ऋषभ जैन की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य बच्चा घायल है, जिनका दीवानगंज शासकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 

बताया जाता है कि शासकीय प्राथमिक स्कूल का नया भवन बनने के बाद पुराने भवन में आंगनबाड़ी केंद्र लगाया जा रहा है। छात्रा साक्षी और उनकी कक्षा के ही प्रतापभानु (8) पुत्र राधेश्याम प्रजापति पुराना भवन की सुरक्षा दीवार के प्रवेश द्वार पर लगे लोहे के जालीदार दरवाजे पर खड़े होकर झूल रहे थे। इसी दौरान जर्जर पिलर बच्चों का वजन भी नहीं सह पाया और लोहे के गेट के साथ ही पिलर भी भरभराकर गिर गया। इसकी चपेट में आने से साक्षी और प्रतापभानु घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज ले जाया गया। साक्षी को अधिक चोटें आने व खून बहने के कारण मौत हो गई, जबकि प्रतापभानु का उपचार चल रहा है।

 

हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घटना की जांच करने के निर्देश एसडीएम एलके खरे व जिला समन्वयक सीबी तिवारी को दिए हैं। उन्होंने मृतक छात्रा के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Kolar News 21 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.