Video

Advertisement


बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली नहर में पलटी
bhind, Tractor-trolley ,full of processions, overturned canal

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के नोनेरा गांव के पास बुधवार देर रात बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में गिर गई। इस घटना में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कलेक्टर और एसपी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

बताया जा रहा है कि ग्राम रिदोली से ट्रैक्टर-ट्राॅली में सवार होकर एक बारात ग्राम नागोर एंडोरी जा रही थी। बुधवार देर रात करीब 1 बजे मालनपुर थाना अंतर्गत ग्राम नौनेरा में ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए भेज दिया गया। रेस्क्यू के दौरान कलेक्टर सतीश कुमार एस और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी घटनास्थल पर पहुंच गये। रेस्क्यू के दौरान नहर से तीन शवों को निकाला गया। हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान राम सिंह कुशवाह (50 वर्षीय) पुत्र आशाराम निवासी ग्राम रिदोली, अभिषेक (12 वर्षीय) पुत्र गंगा सिंह कुशवाह ग्राम रिदोली और शिवा (9 वर्षीय) पुत्र हरि सिंह कुशवाह निवासी घिलौआ भिंड शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार इस हादसे में रामशंकर (40 वर्षीय) पुत्र मुरली सिंह ग्राम रिदोली, रामचंद्र (60 वर्षीय) पुत्र टीकाराम कुशवाह निवासी ग्राम परा, विनोद (40 वर्षीय) पुत्र गोपाल निवासी भिंड घायल हुए हैं। इन्हें गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहा था। तभी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। कलेक्टर और एसपी ने गोहद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। एंडोरी थाना पुलिस मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को तलाश कर रही है।

Kolar News 21 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.