Advertisement
रायसेन। जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात देवरी उदयपुरा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे एक परिवार की बोलेरो जीप एक बोरबेल मशीन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो चालक समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिलवानी थाना पुलिस के अनुसार सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थांवरी (टडा) का एक परिवार रायसेन जिले के देवरी में मंगलवार को जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम के बाद मंगलवार देर रात पूरा परिवार बोलेरो से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान सिलवनी उदयपुरा मार्ग पर चुनहेटिया मोड़ के पास उनकी बोलेरो की बोरबेल मशीन ले जा रहे वाहन से टकरा गई।
बताया गया है कि बोलेरो में सात लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सिलवानी के सिविल अस्पताल पहुंचाया।
थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान वाहन चालक 30 वर्षीय अनिल पुत्र रमेश यादव निवासी टड़ा, 40 वर्षीय माया उर्फ हेमलता पत्नी कमल कोरी निवासी टड़ा और आठ वर्षीय उमंग पुत्र पवन कोरी निवासी टड़ा के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में पवन (31) पुत्र पुरुषोत्तम कोरी साल निवासी टड़ा, दिव्यांश (4) पुत्र पवन कोरी निवासी टड़ा, देवीबाई (30) पत्नी पवन कोरी निवासी टड़ा और बोलेरो वाहन मालिक रघुवीर अंनत सिंह यादव निवासी टड़ा घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागर रैफर किया गया है। पुलिस ने वाहन मालिक रघुवीर यादव की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |