Advertisement
देवास। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी निवासी मुकाती परिवार के चार लोगों ने सोमवार को कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। चारों को देवास के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि पत्नी, बेटा और बेटी की स्थिति सामान्य है। पिता-पुत्र के बीच जमीन बेचने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि ग्राम लोहारी निवासी रामेश्वर मुकाती ने कुछ दिन पहले अपनी 8 में से 3 बीघा जमीन का सौदा कर दिया था। सोमवार को उसकी नपती हो रही थी। इसी दौरान पुत्र सुनील मौके पर पहुंचा और पिता से जमीन बेचने के बारे में पूछने लगा। पिता से कहा कि जमीन क्योंकि बेची, कितने में बेची, हम क्या खाएंगे। सुनील ने जमीन का सौदा घर के लोगों से बिना पूछे करने पर आपत्ति दिखाई। इस पर पिता रामेश्वर ने सुनील से कहा कि मेरी जमीन है, मैं उसका कुछ भी करुं, तू बोलने वाला कौन है। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सुनील घर आया और पत्नी सागरबाई, बेटा चेतन और बेटी महिमा के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर अन्य रिश्तेदार और आसपास के लोगों ने चारों को देवास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल पीड़ितों के बयान लिए गए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है। बेटे और उसके परिवार के अस्पताल में भर्ती होने पर नहीं पिता देखने नहीं पहुंचा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |