Advertisement
इंदौर। इंदौर सेंट्रल जेल में बीती रात एक कैदी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसने पजामे के नाड़े से फांसी का फंदा बनाया और जेल के बैरक नम्बर-5 में फांसी लगा ली। जेल के कर्मचारियों ने उसे फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एमजी रोड थाना प्रभारी डीवीएस नागर ने बताया कि बुधवार देर रात उन्हें सेंट्रल जेल से सूचना मिली कि कैदी कालू उर्फ ललित (40) पुत्र श्यामलाल निवासी भागीरथपुरा ने बैरक की जाली में पजामे का नाड़ा गले में कसकर फांसी लगा ली। रात में उसे प्रहरी ने देखा तो अधिकारिरयों को सूचना दी। लॉकअप खोलकर उसे पहले मेडिकल वार्ड में ले जाया गया। यहां एंबुलेंस से डॉक्टर ने एमवाय अस्पताल भेज दिया। रात 1 बजे यहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। डॉक्टरों की टीम बनाकर शव का पोस्टमॉर्टम किया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि कालू 2008 से सेंट्रल जेल में तीन मर्डर केस में दोहरे आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। इसके अलावा उस पर मारपीट, लूट व कुछ अन्य मामलों में पांच, सात और तीन साल की सजा भी हुई थी। कालू नशा करने का आदी था। गत 7 अप्रैल को तलाशी के दौरान उसके पास से तम्बाकू मिली थी। जिसके बाद उसे अलग सेल में भेज दिया गया था।
इधर, मृतक कैदी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगस्त में वह जेल से छूटने वाला था। रात में मारपीट के बाद उसकी हत्या की गई है। जेल डीआईजी ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |