Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केरवा डैम में गुरुवार दोपहर में तीन बच्चे नहाते समय गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू चलाकर तीनों के शव बरामद किए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार, भीषण गर्मी में कुछ बच्चे डैम के पानी में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि पानी में मस्ती करते समय बच्चों को ध्यान नहीं रहा और वे गहरे पानी की तरफ चले गए। अचानक एक के बाद एक तीनों डूबने लगे। राहगीरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू की। गोताखोरों की टीम ने करीब आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद तीनों के शव को बाहर निकाला।
रातीबढ़ थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि तीनों बच्चे शिवानी नगर के रहने वाले हैं। दो बच्चों के नाम मोहित और निशांत नाम है। तीसरे के नाम पता नहीं चल पाया है। सबसे पहले निशांत डूबा उसे बचाने के चक्कर में दो और बच्चे डूब गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि तीनों बच्चे केरवा डैम के मौत के कुआं में डूबे थे। मौत का कुआं केरवा डैम मे एक स्पॉट है, जहां हमेशा हादसे होते हैं। मौत का कुआं वाला हिस्सा काफी गहरा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम कई बार गश्त करती है, लेकिन लोग पुलिस को देखकर छिप जाते हैं। अलाउंस करके भी लोगों को सतर्क किया जाता है कि इस इलाके में नहाए नहीं, फिर भी लोग मानते नहीं हैं। पुलिस लोगों से अपील करती है कि केरवा डैम के क्षेत्र में सावधानी से रहे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |