Video

Advertisement


झाबुआ: जिले में रायल्टी चोरी का गोरखधंधा जारी
 Jhabua, racket of royalty theft ,continues in the district

झाबुआ। जिले के थान्दला तहसील के काकनवानी थाना अंतर्गत पलवाड़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह खनिज विभाग के दल ने रेत का अवैध परिवहन कर बगैर रायल्टी के रेत ले जाते हुए एक ट्राला जब्त किया है। ट्राले को थाना काकनवानी की अभिरक्षा में दिया गया है। जिला खनिज अधिकारी के अनुसार जप्त वाहन पर नियमानुसार अर्थदण्ड वसूली संबंधी कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी अनुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा मंगलवार अलसुबह राणापुर, पारा तथा थांदला तहसीलों में आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान खनिज दल को खनिज (रेत) से भरा ट्राला बगैर रॉयल्टी के पाया गया। इस पर जांच दल द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर थाना काकनवानी की अभिरक्षा में दिया गया है। जिला खनिज अधिकारी के अनुसार इस जब्तशुदा वाहन पर *मध्य प्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत अर्थदंड वसूली की कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जिले के थान्दला की सीमाएं समीपवर्ती राज्यों गुजरात और राजस्थान से लगी हुई है, अतः इस सीमावर्ती क्षेत्र का लाभ उठाकर खनिज माफियाओं द्वारा कीमती खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जाकर इन राज्यों में भेजा जाता रहा है। खनिज के अवैध परिवहन कर रायल्टी चोरी किए जाने का यह गोरखधंधा थान्दला तहसील के पलवाड़ क्षेत्र सहित गुजरात प्रान्त की सीमा से लगे पिटोल क्षेत्र में लंबे समय से जारी है।

Kolar News 12 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.