Advertisement
नरसिंहपुर। सागर- नरसिंहपुर राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 44 पर सोमवार सुबह टायर से लदे एक मिनी ट्रक में अचानक आग भभक गई। समय रहते आगजनी का पता चलने से घटना में वाहन चालक और परिचालक की जान बच गई। घटना में वाहन में भरे नए टायर जलकर खाक हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।
बरमान चौकी के एएसआई सुमित तिवारी ने बताया कि टायरों से भरा मिनी ट्रक एमपी 06 जी 2584 ग्वालियर से तेलंगाना जा रहा था। सोमवार सुबह जब वाहन बरमान सतधारा के पास पहुंचा इस दौरान चालक परिचालक को ट्रक में कुछ जलने की गंध का आभास हुआ। जिससे चालक को अंदेशा हुआ कि शायद कहीं शार्ट सर्किट हुआ है। वाहन चालक ने वाहन की गति थोड़ी कम की तो देखा कि वाहन में आग लगने लगी थी। जिससे उसने फोरलेन पर ही किनारे वाहन रोका और परिचालक सहित दूर जा खड़ा हुआ। इसी दौरान वाहन से आग की लपटें उठने लगीं। हाइवे पर वाहन में भभकी आग और उठतीं आग की लपटों को मार्ग से निकल रहे वाहन चालकों ने देखा तो कई वाहनों के पहिए सुरक्षित दूरी बनाकर थम गए। आगजनी की सूचना पर पहुंची बरमान पुलिस ने दमकल बुलाकर आग को बुझवाया। घटना में कोई जनहानि नही हुई है। चालक के बयान दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना में यह सम्भावना भी जताई जा रही है कि गर्मी के मौसम की वजह से वाहन अधिक गर्म हुआ और शार्ट सर्किट हुआ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |