Advertisement
इंदौर। शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह एक सूटकेश में युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि शव को सूटकेश में भरकर जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह सूचना मिली कि निहालपुर मंडी के पास एक सूटकेस में किसी की लाश पड़ी है और उसे आग लगाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी मनीष डाबर ने बताया कि संभवतः युवक की हत्या कर शनिवार रात 1 बजे से रविवार सुबह 5 बजे के बीच शव को यहां ट्राली बैग (सूटकेश) में भरकर फेंका गया है। राहगीरों ने उसे जलता हुआ देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे और सूटकेस के माध्यम से आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |