Advertisement
शहडोल। स्थानीय शासकीय बिरसामुंडा मेडिकल कालेज चौराहे पर गुरुवार की सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रकों में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह तकरीबन 9.30 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर से दोनों ट्रकों का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई। घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जेसीबी मशीन मंगाई गई है। दोनों ट्रक बुरी तरह आपस में फंस गए हैं। इसमें अंदर और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस को मृत ड्राइवरों के शवों को ट्रकों से निकालने के लिए भी खासी मशक्कत करना पड़ी। जिसके बाद हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |