Advertisement
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भवानी माता रोड पर गौशाला के पास गुरुवार तडक़े घर के बाहर खड़ी तीन बाइक जलकर खाक हो गई। तीनों बाइक एक दूसरे से चिपका कर खड़ी होने से सभी आग की चपेट में आ गई है। घटना से हडक़ंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बाइक को किसी ने जलाया है, या किसी अन्य कारण से यह जली है स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी अनुसार भवानी माता रोड पर गौशाला निवासी सुरेश खींची के घर के बाहर खड़ी बाइक, मोपेड तथा स्कूटी में रात करीब साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान घर के अंदर सो रहे लोगों की नींद खुली तो गाड़ियों में आग की लपटें निकलते देखकर हडक़ंप मच गया। सुरेश खींची ने परिवार वालों की मदद से तुरंत पानी डालकर गाड़ियों में लगी आग को बुझाया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया अन्यथा आग और भडक़ने से आसपास के क्षेत्रों तक पहुंच सकती थी। हांलाकि आगजनी में सुरेश की तीनों बाइक एक दूसरे से चिपक कर खड़ी होने से सभी आग की चपेट में आ कर पूरी तरह से खाक हो गई। सूचना मिलने पर पदम नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, जांच की जा रही है। चर्चा है कि अज्ञात बदमाश द्वारा शरारत की गई है, वहीं पुलिस का मानना है कि बाइक में शार्ट सर्किट होने से भी आग लग सकती है। थाना प्रभारी राजू पाटिल ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से कारण का पता लगाया जाएगा। फरियादी द्वारा किसी पर संदेह या आशंका व्यक्त नहीं की गई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |