Advertisement
महापौर आलोक शर्मा कहा की में कोलार आऊंगा और वहां की समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। मीडिया के पूछे जाने पर की कोलार की जनता आपको कोलार में बुलाने के लिए यज्ञ,हवन का सहारा ले रही है और कोलार के मतदाताओं के साथ भेदभाव का आरोप लगा रही है ?आलोक शर्मा ने कहा ऐसा कुछ नहीं है मैं जल्दी ही कोलार आऊंगा।
महापौर आलोक शर्मा ने जवाब दिया और कहा मुझे पूरे शहर के 85 वार्ड के लोगों ने वोट देकर जिताया है इसीलिए मुझे पुरे शहर पर ध्यान देना है जिसमें कोलार भी शामिल है।
कोलार के युवा नेता राहुल सिंह राठौर मित्र मंडल ने यज्ञ और हवन कर महापौर को कोलार आने का निमंत्रण दिया था और अगले दिन महापौर अलोक शर्मा को कोलार लाने वाले व्यक्ति को ₹11000 का नगद पुरस्कार एवं माता वैष्णो देवी यात्रा के दो टिकटों के साथ सम्मान का वादा किया था ।
मीडिया में जब यह खबर प्रमुखता से आई और केसरिया न्यूज़ द्वारा इस खबर को प्राथमिकता से भी चलाया गया जिसका कुछ घंटों में ही असर हो गया और महापौर को यह बयान देकर मामले को शांत करने की कोशिश की गई और अपनी नैतिक जिम्मेदारी का भी एहसास होगया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |