Advertisement
छतरपुर। बड़ामलहरा के प्रथम श्रेणी न्यायालय से शनिवार देर शाम अपने घर लौट रहे न्यायाधीश ऋषि तिवारी का सड़क हादसे में निधन हो गया। वहीं, दुर्घटना में एक अन्य न्यायाधीश आशीष मथौरिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार ब्लाक मुख्यालय बड़ामलहरा के प्रथम श्रेणी न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश ऋषि तिवारी और आशीष मथौरिया शनिवार शाम करीब 6.00 बजे कोर्ट से अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से वापस जिला मुख्यालय लौट रहे थे। उनकी कार सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मातगुंवा थाना क्षेत्र के ग्राम चौका के पास पहुंची थी, तभी ईंटों को लादकर जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। ग्राम चौका के ग्रामीणों की सूचना पर मातगुंवा थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार में घायलावस्था में पड़े दोनों न्यायाधीशों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।
इधर घटना की खबर मिलते ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश ह्देश श्रीवास्तव, डीआईजी विवेकराज सिंह, एसपी सचिन शर्मा, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सहित अनेक न्यायाधीश जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान न्यायाधीश ऋषि तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य न्यायाधीश आशीष मथौरिया को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
कार चालक शैलेंद्र दिनकर ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे हम बड़ा मलहरा से छतरपुर आ रहे थे। कार में पीछे की तरफ बड़ा मलहरा जज ऋषि तिवारी और आशीष कुमार माथौरिया बैठे हुए थे। छतरपुर से करीब 15 किमी पहले अचानक सामने से तेज गति से ट्रक आ गया। ट्रक से बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। यहां जज ऋषि तिवारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, जज आशीष कुमार माथौरिया को झांसी रेफर किया गया। डीएसपी शशांक जैन ने घटना की पुष्टि की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |