Advertisement
उमरिया। शहर कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग स्थित घोघरी घाटी के पास शुक्रवार तड़के यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 14 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक सीजी 10, एएस 4483 उत्तप्रदेश के प्रयागराज से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रही थी। इसी दौरान घोघरी घाटी के पास पहाड़ी और घुमावदार रास्ता होने के कारण शुक्रवार को अलसुबह चार बजे यह हादसा हो गया। बस पलटने से उसमें सवार 14 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से घायलों को उमरिया के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार, हादसे में 4 वर्षीय भूमिका पुत्री मनीष साहू, उसकी मां नीतू (25) पत्नी मनीष साहू निवासी कवर्धा, 15 वर्षीय तुलसी पुत्री दिलीप कुमार, बनिता (18) पुत्री बसंत राय निवासी बिलासपुर, सुजीत (32) पुत्र मलखान सिंह, निवासी (एटा) उत्तरप्रदेश, दिलीप कुमार (38) पुत्र परधनिया निवासी कवर्धा, नरेंद्र (42) पुत्र दयाशंकर शुक्ल निवासी प्रयागराज, जीवन पुत्र मंगनी पटेल निवासी छत्तीसगढ़, घनश्याम पटेल, दरसराम पुत्र तेजराम निवासी सीपत (बिलासपुर), दीपक (20) पुत्र दुखु राम निवासी उड़ीसा, राजेश (32) पुत्र कमला प्रसाद निवासी खोह, हलधर (62) पुत्र दासरती पटेल निवासी खरसिया (रायगढ़), प्रमोद कुमार (32) पुत्र टीका राम निवासी घटगांव शामिल हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |