Advertisement
रतलाम। वैवाहिक समारोह में शामिल होकर अपने घर जा रहे दंपत्ति की बाइक गुरुवार को बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए और बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना मिलते ही शिवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पत्नी को गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास रतलाम बाजना मार्ग पर राजापुरा माताजी से 2 किलोमीटर पहले कुशलगढ़ से रतलाम आ रही बस से शिवगढ़ से राजापुरा माताजी की तरफ बाइक से जा रहे दिनेश डामर (35) और पत्नी लक्ष्मी डामर (32) निवासी हेवड़ा की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए। हादसे में दिनेश डामर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी दूर जा गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |