Advertisement
झाबुआ। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खरडूबड़ी स्थित श्रीराम मंदिर से मूर्तियां चुराने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के दौरान आरोपित ने मंदिर से मूर्तियां सहित पूजा के काम में आने वाले बर्तन चुराए थे।
कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह गाडरिया ने मंगलवार को बताया कि इस थाना क्षेत्र के खरडूबड़ी के श्री राम मन्दिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के चलते मंदिर से मूर्तियां सहित अन्य सामान चुराया गया था। घटना 24 एवं 25 मार्च की दरमियानी रात की है। मंदिर के पुजारी शैलेन्द्र पंडिया ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि मंदिर में जीर्णोद्धार का कार्य चलने के कारण मंदिर में कोई दरवाजा व खिडकिया निकाल दी गई थीं। जब मैं 25 मार्च की सुबह 08:00 बजे श्रीराम मंदिर खयडुबड़ी में पूजा करने गया तो मंदिर में पीतल का लोटा, भगवान की मुर्तिया, आर्ती के दीपक, स्टेण्ड, घंटी, मंदिर के अंदर नहीं थे।
पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जांच के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर रकमसिंह नामक शख्स को पकड़ा गया, जिसने खरडूबड़ी मंदिर में चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मंदिर से चोरी गई भगवान् की मूर्तियां सहित अन्य सामान भी जप्त किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |