Advertisement
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को कालेज की दीवार ढह जाने से दो छात्रों की मौत हो गई। यह वाकया जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर लवकुश नगर तहसील मुख्यालय में हुआ। यहां के आरके कालेज की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है, जबकि चार विद्यार्थी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
लवकुश नगर थाना पुलिस के अनुसार आरके कालेज परिसर में बिना पिलर के कच्ची नींव भरकर घटिया तरीके से 10 फीट ऊंची दीवार बना दी गई थी। सोमवार दोपहर तेज हवा के कारण यह दीवार भरभराकर ढह गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब छात्रों के परिजन कॉलेज आए हुए थे और दीवार के किनारे अपने दोपहिया वाहन खड़े किए हुए थे। अचानक दीवार गिरने से कई छात्र और वाहन मलबे में दब गए। जब मलबा हटाया गया तब तक दो छात्रों की मौत हो चुकी थी। हादसे में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीवार के मलबे में दबने से करीब एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
घटना के बाद दीवार के नीचे दबे घायलों को बाहर निकालने का रेस्क्यू किया गया। मौके पर जिले के कई आलाधिकारी भी पहुंचे। इस हादसे के बाद छात्रों ने पुराने बस स्टैंड में जमकर हंगामा किया। छात्रों ने जाम लगाने की कोशिश भी की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |