Advertisement
इंदौर। विशेष गृह इकाई (बालक) से बीती रात 7 बाल अपचारी भाग गए। उन्होंने भागने से पहले चौकीदार पर हमला भी किया। पुलिस केस दर्ज कर भागे हुए बाल अपचारियों की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरानगर थाना क्षेत्र में स्थित विशेष गृह इकाई (बालक) से बीती रात 7 अपचारी भाग निकले। जानकारी के अनुसार सभी अपचारी रविवार रात करीब 11 बजे पानी भरने का कहकर बाहर आए थे। इसी बीच उन्होंने चौकीदार पर हमला कर दिया और वहां से भाग निकले। इन अपचारियों पर हत्या, लूट जैसे गंभीर मामलों में कोर्ट में प्रकरण चल रहे हैं। घटना का पता लगने के बाद विशेष गृह इकाई के प्रबंधक व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा। स्टाफ ने अपने स्तर पर भागे हुए अपचारियों को आसपास तलाशा। लेकिन जब नहीं मिले, तो हीरानगर पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस भागे हुए अपचारियों की तलाश में जुटी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |