Video

Advertisement


महापौर को बुलाने के लिए कोंग्रेस का यज्ञ
kongres yagy

विधायक बनने का सपना देख रहे बीजेपी पार्षद की चाल 

शैफाली गुप्ता 

कोलार में महापौर आलोक शर्मा आएं और कोलार की समस्याओं का निराकरण करवाएं ,इसके लिए कोंग्रेस नेताओं ने यज्ञ किया। खबर है इस सब के पीछे भी बीजेपी की अंदरूनी राजनीति काम कर रही है। इलाके के विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर आलोक शर्मा के बीच उस समय से अनबन हैं जब यह दोनों नेता पार्षद थे। 

 

विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर आलोक शर्मा के बीच पटरी नही बैठने के कारण कोलार इलाके का  समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। इस कारण इलाके के कोंग्रेस नेताओं ने महापौर आलोक शर्मा से मिलकर कहा था कि विधायक रामेश्वर शर्मा की करनी की सजा कोलार के लोग भोग रहे हैं। इसलिए आप सप्ताह में एक दिन कोलार इलाके में आ कर यहाँ की समस्यायों को हल करवाएं। 

 

 आज भी कोंग्रेस के युवा नेताओं ने  कोलार के सर्वधर्म पुल पर जनता की मूलभूत सुविधाओं की मांगों को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। कोंग्रेस नेता राहुल राठौर ने कहा कि महापौर सारे शहर के प्रथम नागरिक होते हैं इस नाते उन्हें कोलर में आकर यहाँ की जनता की सुध लेना चाहिए। भगवान उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करे और वे कोलार इलाके में आना जाना शुरू करें इसलिए हमने ईश्वर से प्रार्थना की और यज्ञ किया। 

 

कोंग्रेस नेताओं ने महापौर का ध्यान आकर्षित करने के लिए अच्छा प्रयास किया है। लेकिन इसके भीतर की राजनीति  बताती है कि विधायक रामेश्वर शर्मा को कतई यह पसंद नहीं कि उनके इलाके में बीजेपी का कोई दूसरा नेता दखल दे। फिर भले ही वह महापौर आलोक शर्मा ही क्यों न हों। कोलार इलाके में तीन पार्षद भूपेंद्र माली ,मनफूल मीना और पवन बौराना विधायक रामेश्वर शर्मा के समर्थक हैं और वे वैसा ही करते हैं जैसा रामेश्वर शर्मा चाहते हैं। वहीँ बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि एक अन्य पार्षद रविन्द्र यति खुद को अगले विधायक के रूप में प्रोजेक्ट  करने में लगे हैं। इसलिए बाकि तीन बीजेपी पार्षदों को वो अपने से दोयम समझते हैं। 

 

सूत्रों का कहना है कोंग्रेस कोलार में जो कुछ भी कर रही है इस सब के पीछे भी एक बीजेपी पार्षद का हाथ है। उस पार्षद के  कोलार के बिल्डिंग और झुग्गी माफिया से गहरे रिश्ते हैं। यही लोग कोंग्रेस नेताओं के जरिये मेयर आलोक शर्मा पर नैतिक -अनैतिक दबाव डालकर कोलार में बुलाना चाहते हैं ताकि विधायक रामेश्वर शर्मा में नकेल कसी जा सके। 

 

Shafali Gupta 31 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.