Advertisement
कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम खिरहनी खुर्द में बीती देर रात खेत से निकलने के विवाद में एक किसान पर लाठियों से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
एनकेजे थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम खिरहनी खुर्द निवासी 45 वर्षीय रामकिशोर पुत्र मगनलाल बर्मन किसान हैं। खेत से निकलने की बात पर उसके परिवार के ही कुछ लोगों से विवाद था। शुक्रवार देर रात प्रेमलाल बर्मन, अजीत बर्मन, कमलेश, रवि बर्मन और आकाली ठाकुर ने खेत से निकलने के बात पर विवाद किया और सभी ने मिलकर रामकिशोर बर्मन को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल रामकिशोर को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जबलपुर रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |