Advertisement
भिंड। जय शिवदूत ट्रैवल्स की बस में शनिवार सुबह तीन युवक बेहोश मिले। इनमें से दो सगे भाई हैं और दोनों की हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक दिल्ली से शुक्रवार शाम को बस में बैठे थे। इनमें से दो सगे भाइयों को बासी (धौलपुर, राजस्थान) जाना था, जबकि तीसरे युवक को सबलगढ़ (मुरैना) उतरना था। शनिवार सुबह भिंड जिले के मेहगांव कस्बे के बस स्टैंड पर तीनों युवक बेहोश मिले। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से दोनों भाइयों की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |