Advertisement
विदिशा। विदिशा क्षेत्र के लटेरी ब्लाक में शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई। एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो एक की ट्रैक्टर पलटने और तीसरे व्यक्ति की तीसरे माले से गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, लटेरी थाना क्षेत्र में शमशाबाद रोड पर झुकर निवासी गुलाब सिंह राजपूत अपनी फसल बेचकर गांव जा रहा था। एसडीएम कार्यालय के पास बिना रेलिंग की पुलिया में ट्रैक्टर पलटने की वजह ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई है। दूसरा मामला मुरवास थाना क्षेत्र के ग्राम ललचिया में पूर्व सरपंच मोहन सिंह रघुवंशी ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीसरा मामला युवराज सिंह देवड़े (80) पुत्र अमृत देवड़े निवासी सतावर तहसील आमला का है, जो सद्गुरु नगर हॉस्पिटल में आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुए थे। वह शौच के लिए गये हुए थे, तभी तीसरी मंजिल से वह गिर गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों को जॉच में लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |