Advertisement
ग्वालियर। क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाना पुलिस ने बुधवार की आधी रात को गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने विक्की फैक्टरी के पास खड़े केलों से लदे ट्रक में से 888 क्विटंल गांजा बरामद किया है। पुलिस ने जब्त ट्रक सहित गांजे की कीमत 94 लाख के लगभग बताई है।
पुलिस ने गांजे के साथ राजेश,जसराम जाटव व रामाधार तोमर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि केलों के बीच गांजा छिपाकर हैदराबाद से ला रहे थे, जिसे आगरा में उतारना था। पुलिस ने तीनों आरोपित को खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बुधवार की रात को एसएसपी को सूचना मिली कि हैदराबाद से आगरा गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। भारी मात्रा में गांजा केलों के बीच छिपाकर रखा है। यह ट्रक विक्की फैक्टरी के आसपास खड़ा है। एसएसपी ने एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया को गांजे को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। एएसपी क्राइम ने डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर, क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी डीपी गुप्ता और झांसी रोड थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा के नेतृत्व में गांजे को पकड़ने के लिए टीम गठित की।
पुलिस टीम को विक्की फैक्टरी चौराहे के आगे शिवपुरी लिंक रोड, फोरेस्ट डिपो के पास एक ट्रक खड़ा हुआ दिखा, ट्रक में पुलिस टीम को ट्रक चालक सहित तीन व्यक्ति बैठे दिखे। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने के लिए ट्रक को अनलोड कराया गया तो ट्रक में 37 प्लास्टिक के बोरे मिले। खोलकर देखने पर बोरों में गांजा भरा होना पाया गया। बोरों की तौल कराने पर प्रत्येक बोरे में 24-24 किलो ग्राम गांजा मिला। जब्त किए गए 888 किलो गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा आरोपितों के पास से केले से भरा ट्रक भी जब्त किया गया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |