Advertisement
भोपाल। पुराने शहर के कबाड़खाना इलाके में मंगलवार दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई। इस आग से वहां खड़ा एक ट्रक पूरी तरह जल गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
कबाड़खाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में कचरे के ढेर से निकली चिंगारियों ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। पास में लगे ट्रांसफार्मर को भी आग की लपटों ने घेर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किसी ने वहां मौजूद कचरे में आग लगाई थी। कचरा अधिक होने की वजह से आज आग की लपटें भी तेज थी। जल्द ही इस आग ने ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आग की वजह से इलाके में धुंआ ही धुआं फैल गया। काफी दूर से लोगों को धुएं के गुबार नजर आ रहे थे। फायर अमले के अनुसार करीब 2:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फतेहगढ़ और छोला स्टेशन से चार फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गईं। आग से कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि करीब 50 लाख रुपए का नुकसान आग से हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |