Advertisement
सिवनी। जिले के कुरई थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती को उसके घर से जबदस्ती उठाकर ले जाकर खलिहान में सामूहिक दुराचार की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
कुरई थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक ग्राम में 21 वर्षीय युवती ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को वह अपने परिजनों के साथ उसके घर मे सो रही थी। इस दौरान रात्रि 11.30 बजे हरिराम वर्मा घर के पीछे के दरवाजे को उखाड़कर घुसा और उसका मुंह दबाकर जबरदस्ती खलिहान में लेकर गया, जहां दो अन्य युवक राहुल वर्मा और विकास ठाकुर भी मौजूद थे। हरिराम और राहुल ने उसके साथ दुराचार किया और विकास ठाकुर ने भी दुराचार का प्रयास कर मारपीट की। इस दौरान युवती के शोर करने पर उसके परिजन आये, जिसे देखकर युवक भाग गए।
युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध भा.द.वि.की धारा 450, 376(D), 323 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पीड़ित युवती को उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया है। बताया गया कि पुलिस ने तीनों आरोपितों हरिराम (25) पुत्र भगवत वर्मा, राहुल (25) पुत्र शोभाराम वर्मा और विकास (23) पुत्र जगमोहन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |