Advertisement
नर्मदापुरम। जिले के केसला ब्लॉक से 50 किलोमीटर दूर खारदेव बाबा पहाड़ी के पास दो दिन से लापता एक 15 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। आशंका जताई जा रही है कि युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते पहाड़ी से कूदकर आत्महत्या की होगी।
केसला थाना पुलिस के अनुसार, खारदेव पहाड़ी पर शनिवार सुबह एक नाबालिक किशोरी का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसका दुपट्टा 40 फीट ऊंची पहाड़ी पर झाड़ी में लटका मिला है। 60 फीट ऊंची पहाड़ी से किशोरी के कूदने की आशंका है। मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है।
नर्मदापुरम एसपी गुरकरन सिंह ने बताया कि परिवार ने दो दिन पहले लड़की की गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। मौत संदिग्ध है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |