Advertisement
खंडवा। जिले के सनावद पुनासा मार्ग पर टेमचा फाटे के पास मंगलवार देर रात भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार टैक्टर और टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सनावद अस्पताल ले जाया गया। इनमें दो की मौत हो गई है। घटनास्थल पर सनावद और धनगांव थाने के बीच का होने से दोनों थानों की पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार होटल व्यवसाई अजय पुत्र राजेंद्र और चूड़ी विक्रेता फरदीन पुत्र हामिद खां निवासी करौली ग्राम केलवा में होली बाजार में दुकान लगाने गए थे। अजय के साथ उसके पिता और दादा भी बाजार गए थे। मंगलवार शाम को सभी लोग टैंपो में ग्राम केलवा से होली का बाजार कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान टमाचा फाटे के निकट तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे से टेंपो को टक्कर मार दी। टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया ओर उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सनावद अस्पताल रवाना किया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने अजय और फरदीन खान को मृत घोषित कर दिया। अजय पीथमपुर की निजी कंपनी में काम करता था। दो दिन पहले ही होली मनाने के लिए वह गांव आया था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सनावद और धनगांव थाने के बीच का होने से दोनों थानों की पुलिस पहुंच गई। धनगांव थाना प्रभारी शिवराम जाट का कहना है कि सनावद अस्पताल से मर्ग रिपोर्ट व डायरी आने पर आगे की जांच की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |