Advertisement
गुना। सरकारी ट्यूबवेल से भैसों को पानी पिलाने की बात पर मंगलवार को दो पक्ष उलझ बैठे। दोनों में बीच लाठी, फर्सी चलीं। विवाद ज्यादा बढ़ता, इससे पहले ग्रामीणों ने दोनों पक्ष को मुश्किल से समझाकर बीच-बचाव किया। इस दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल भर्ती किया गया।
म्याना थाना क्षेत्र के दूधई निवासी हेमंत सिंह ने घायल अवस्था में पहुंचकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा कि वह सरकारी ट्यूबवेल चालू कर भैसों को पानी पिला रहा था, इसी दौरान चंद्रभान घर के सामने से बोला कि तू बार बार मोटर चलाता है बोर सरकारी है तू उसे खराब करेगा। इसके बाद गाली देने लगा, जिसका विरोध किया तो आरोपी ने लाठी से हमला कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी चन्द्रभान यादव ने भी शिकायत की, उसका कहना है कि हेमंत सरकारी ट्यूबवेल बार-बार चलाता है। इससे वह खराब हो सकता है। उससे सिर्फ यह करने से माना किया था। इसे बाद आरोपित ने फर्सी से हमला कर दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |