Advertisement
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में चम्पालालजी की बगीची के समीप कुएं में मंगलवार सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की।
एसआई जगदीश गोयल के अनुसार चम्पालालजी की बगीची के समीप कुएं में व्यक्ति का तैरता हुआ शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नानूलाल (70) पुत्र गोरेलाल माली निवासी हाथीखाना के रूप में की गई। पुलिस ने नगरपालिका के अमले की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि नानूलाल रोजाना की तरह सुबह मंदिर पर पूजा-पाठ करने के लिए निकले थे। वे कुएं में कैसे गिरे, इसका वास्तविक कारण अज्ञात है, लेकिन वह मानसिक रूप से कमजोर थे। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |