Advertisement
खंडवा। प्रापर्टी को लेकर रविवार देर रात जलेबी चौक पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देर रात मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, गुलमोहर कालोनी निवासी कल्लू पवार और आजम के बीच प्रापर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इस मामले को लेकर रविवार रात करीब 11 बजे जलेबी चौक पर दोनों के समर्थक आमने-सामने हो गये। विवाद के चलते भीड़ लग गई और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कल्लू पवार के सिर में गंभीर चोट आने पर कोतवाली पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक भुवन वास्कले ने बताया कि प्रापर्टी को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है।
रविवार देर रात हुए विवाद के बाद सोमवार सुबह पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं घायल कल्लू पवार का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर, जलेबी चौक क्षेत्र में सोमवार सुबह से स्थिति सामान्य है। दुकानें और बाजार आम दिनों की तरह खुले हैं। पुलिस विवाद में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। विदित हो कि इसके पूर्व भी जलेबी चौक पर महाशिवरात्रि के समय झंडे बैनर लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बनने से क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |