Advertisement
इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में बीती रात एक निर्माणाधीन मकान में 5 साल की मासूम की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच को लिया है।
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से देवास के पास थुरई बावड़ी निवासी विष्णु कर्मा और उसकी पत्नी मंजू नरीमन सिटी में निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी करते हैं। वे पास ही झोपड़ी में रहते हैं। शनिवार शाम उनकी छोटी पांच साल की बेटी सुकमा घर के बाहर खेल रही थी। वह खेलते हुए मकान के अंदर पहुंची थी। इसी दौरान वह खेलते हुए पानी की टंकी पर चढ़ी और उसमें गिर गई।
विष्णु ने बताया कि वह मकान के पास की झोपड़ी में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी कंचन (10) और रोशनी (7) दोनों घर में आ गई थी, लेकिन सुकमा नजर नहीं आई, तो वे उसे ढूंढते हुए देर शाम मकान में पहुंचे। यहां बच्ची पानी की टंकी में पड़ी थी। आसपास के लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एरोड्रम थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि हादसा परिजनों की लापरवाही के चलते हुआ है। मामले में जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |