Advertisement
बालाघाट। जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत वैनगंगा नदी के पादरीगंज घाट पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आया एक छात्र नदी में डूब गया। गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन किशोर का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।
मंडला जिले के नैनपुर थाने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाथर सिहोरा निवासी नैनसिंह (17) पुत्र बसंत अहिरवार कक्षा 12वां का छात्र है। वह शुक्रवार दोपहर को अपने अन्य सात दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए वैनगंगा नदी के पादरीगंज घाट आया। इसी दौरान नदी में नहाते समय नैनसिंह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना उसके साथियों ने चांगाटोला पुलिस को दी। पुलिस ने नैनसिंह को पानी में तलाश किया, लेकिन कही पर भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद बालाघाट मुख्यालय से होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
पुलिस के अनुसार नैनसिंह अहिरवार के नदी में डूबने की जानकारी शुक्रवार देर शाम को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद बालाघाट से होमगार्ड की टीम और एसडीआरएफ टीम को बुलाकर शनिवार सुबह रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक छात्र का पता नहीं चल सका है। अभी रेस्क्यू जारी है। नदी में पानी ज्यादा होने से टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चांगाटोला थाना प्रभारी कृपाल शाह टेकाम ने बताया कि वैनगंगा नदी के पादरीगंज घाट किनारे छात्र अपने सात अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आया था, जो गहरे पानी में डूब गया। पानी में डूबने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को भी तलाश करवाया गया, लेकिन पता नहीं चल पाया था। शनिवार को सुबह से ही बालाघाट से होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम बुलाकर उसकी तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |