Advertisement
सिवनी। जिले के धनोरा विकासखंड अंतर्गत पटवारी हल्का कार्यालय धनोरा में शुक्रवार सुबह जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर एक पटवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है।
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी जेपी वर्मा ने हिस को बताया कि ग्राम केवलारी निवासी शेख पीरू (54) पुत्र शेख हफीज कुरैशी ने धनोरा के पटवारी कौशल किशोर राजपूत द्वारा जमीन का भाई बंटवारा करवाने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग करने संबंधी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में दी थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शुक्रवार को पटवारी हल्का कार्यालय धनोरा में दबिश दी, जहां पटवारी कौशल किशोर राजपूत को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी जेपी वर्मा, निरीक्षक रंजीत सिंह राजपूत समेत आठ सदस्यी टीम उपस्थित रही।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |