Video

Advertisement


खड़े कंटेनर और पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल
rewa, Truck collides ,standing container and pickup, three killed

रीवा। रीवा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सोहागी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के 3.00 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क पर खड़े कंटेनर और पिकअप वाहन को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों को मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है।

 

सोहागी थाना पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम को सोहागी पहाड़ में एक कंटेनर बिगड़ गया था। बिगड़े कंटेनर को सुधारने के लिए कंपनी द्वारा सतना शहर से पांच मैकेनिक सोहागी भेजे गए थे। मैकेनिक रात में करीब 12 बजे मौके पर पहुंचे और तीन मैकेनिक कंटेनर के नीचे घुसकर काम करने लगे। शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे मनगवां की ओर से तेज रफ्तार ट्रक आया। आशंका है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया होगा। जिससे वह कंटेनर को टक्कर मारकर पास ही खड़े पिकअप वाहन से टकरा गया। कंटेनर में कार्य करने वाले मैकेनिक ट्रक के पहिये के नीचे आ गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। वहीं दो मैकेनिक पिकअप वाहन में बैठे थे। ट्रक की टक्कर से दोनों गंभीर घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों मैकेनिकों को प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

 

सौहागी थाना प्रभारी वीसी विश्वास ने बताया कि ट्रक ने कंटेनर में काम कर रहे मैकेनिकों को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण थाकि सभी के शरीर के चिथड़े उड़ गए। एक मैकेनिक ट्रक की बॉडी में फंसा था, तो दूसरा पहिये के ऊपर मेट गार्ड में दबा था। ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल था। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं। वहीं, कंटेनर के चालक व खलासी बाल-बाल बच गए।

 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय संतोष कुमार केवट पुत्र रामकृपाल केवट निवासी सेमरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना, 38 वर्षीय अंगद सतनामी पुत्र रामकिशोर सतनामी निवासी बारी खुर्द थाना कोलगवां और 35 वर्षीय चांद बाबू पुत्र मो. सलीम निवासी घुरवान जलालपुर थाना फूलपुर जिला प्रयागराज यूपी के रूप में हुई है। वहीं, सुरेन्द्र यादव (38) निवासी अंबेडकर नगर और पंकज यादव (20) निवासी अंबेडकर नगर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों को त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर और ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया और आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रीवा जिले के सोहागी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह शोक सहन करने का सम्बल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

Kolar News 11 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.