Advertisement
इंदौर। होस्टल में रहकर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हरदा के छात्र ने होस्टल में ही फज्ञंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची भंवरकुआं पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा का छात्र अतुल पिता मनोहरसिंह (25 वर्ष) भंवरकुआं क्षेत्र के एक होस्टल में रहता था और पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अतुल के दोस्त ने उसे फंदे पर लटकते हुए देखा, जिसके बाद उसने इसकी सूचना भंवरकुआं पुलिस को दी। पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा और मृत छात्र के परिजनों को सूचना दी। छात्र अतुल मंगलवार को ही हरदा से वापस इंदौर लौटा था।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |