Advertisement
उज्जैन।शहर के महाराजवाड़ा शा.उमावि,क्रं.2 का कार्यालय सहायक करोड़पति निकला। ईओडब्ल्यू को शिकायत मिलने पर बुधवार सुबह जब बाबू के अवंतिपुरा स्थित घर पर छापा मारा गया तो ईओडब्ल्यू की टीम चौंक गई।
ईओडब्ल्यू निरीक्षक अजय शंकर ने बताया कि बाबू धर्मेंद्रसिंह पुत्र अंतरसिंह चौहान के अवंतिपुरा स्थित श्रीकृष्ण कालोनी एवं इंगोरिया थानान्तर्गत ग्राम धुलेड़ी स्थित दोनों मकानों पर एक साथ छापा मारा गया। 1994 में अनुकंपा नियुक्ति पर पदस्थ धर्मेंद्र का प्रथम वेतन 750 रू.प्रतिमाह था जोकि वर्तमान में 35 हजार रूपए प्रतिमाह है। तीन मंजिला मकान का आधा हिस्सा उसके कर सलाहकार भाई का है। वहीं धर्मेंद्र की गांव में खेती की जमीन,मकान,गोदाम,दो ट्रेक्टर ट्रलियां,दो टूव्हीलर,उज्जैन में महालक्ष्मी नगर कालोनी में एक मकान है। मौके पर 34 हजार रू.नकद बरामद हुए। बैंकों के लॉकर खोले जाना है,उसके बाद आभूषणों की स्थिति साफ होगी। छापे के दौरान पूरे समय पुलिस मौजूद रही ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |