Advertisement
राजनीति करने और वाले और सरकारी काम से मंत्रालय जाने वाले कोलारवासियों के लिए अच्छी खबर है। विधानसभा ,वल्लभ भवन जाने के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने कोलार से वल्लभ भवन तक लो-फ्लोर बसों की सेवा मंगलवार से शुरू कर दी है। इसके लिए नया रूट एसआर-1ए तैयार किया गया है।
इस रूट की बसें सीहोर नाका से 7 नंबर स्टॉप वाया काली माता मंदिर, चंचल चौराहा़, सिविल अस्पताल, संत हिरदाराम चौराहा़, पम्प हाउस, लालघाटी, वीआईपी गेस्ट हाउस, कलेक्टोरेट, ताजमहल, भोपाल टॉकीज, नादरा बस स्टैण्ड, अल्पना तिराहा, सेंट्रल लायब्रेरी, लेडीज अस्पताल, जहांगीराबाद, पीएचक्यू, वल्लभ भवन, बीमाकुंज, ललिता नगर होते हुए बैरागढ़ चीचली तक जाएगी। इस रूट पर फिलहाल 10 बसों का संचालन शुरू किया गया है।
लो-फ्लोर के नए रूटों पर ट्रैफिक पुलिस देगी सुझाव
राजधानी में लो-फ्लोर बसों के लिए नए रूटों पर ट्रैफिक पुलिस और ऑपरेटर अपने-अपने सुझाव देंगे। इसके लिए रूटों पर हुए सर्वे का प्रजेंटेशन बुधवार को एक बार फिर हुआ । इसमें कमिश्नर और बीसीसीएल के अफसर ने भी भाग लिया । नए सर्वे में रूटों की संख्या 10 कर दी गई है। इसके अलावा कुछ रूटों में परिवर्तन भी किया गया है। इसमें नए शामिल हुए इलाकों में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की बात कही गई है। रूट 1 लाख 25 हजार मुसाफिरों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |