Advertisement
डिंडोरी। जिले समनापुर थाना अंतर्गत एक सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के समनापुर थाना अंतर्गत किकरझर घाट मोड़ पर मंगलवार की दोपहर यात्रियों से खचाखच भरा आटो पलट गया। दुर्घटना में कुसुम बाई उम्र 48 पति बालम कोल की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य पन्द्रह लोगों को गंभीर चोट आई हैं । दुर्घटना में घायलों को समनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पड़रिया पंचायत के भूतपूर्व सरपंच नंदेलाल सरैया ने बताया कि पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने सभी महिलाएं आटो में बैठकर बिलासर गांव जा रही थी। इसी बीच किकरझर घाट के मोड़ पर अचानक तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के समय आटो में छोटे बच्चों सहित 15 से अधिक लोग सवार थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |