Advertisement
इंदौर। इंदौर- खंडवा रोड पर सिमरोल थाना क्षेत्र में भैरू घाट पर रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। कार में चार युवक सवार थे और वह सनावद से उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे थे। भैरू घाट पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और मंदिर के सामने पलट गई। हादसे में 30 वर्षीय राम पिता छोगालाल की मौत हो गई।
सिमरोल पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात करीब दो बजे की है। मृतक राम अपने साथी महेंद्र, गणेश, विनोद, सभी निवासी सनावद के साथ महाकाल दर्शन करने कार से उज्जैन जा रहा था। इसी बीच भेरू घाट पर भैरव मंदिर के आगे मोड़ पर कार चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सड़क किनारे स्थित बरसाती नाले में कूद गई। दुर्घटना में राम कार की आगे की सीट पर बैठा था। कार का दरवाजा लॉक हो जाने की बजह से उसे बाहर नहीं निकाला जा सका और उसकी पानी में डूब जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |