Advertisement
राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के समीप रोड़ पर बुधवार सुबह एक 55 वर्षीय व्यक्ति मृत मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी जितेन्द्रसिंह चौहान के अनुसार हुनमान मंदिर के समीप रोड़ पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान रमेश (55) पुत्र धूलजी दांगी निवासी झरखेड़ा के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति बीती शाम शराब के नशे में मंदिर के समीप बने ओटले पर लेटा हुआ था, देर रात उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत किन हालातों के चलते हुई, इसका वास्तविक कारण पता नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू की है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |