Advertisement
राजगढ़। जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम खनोटा में पेड़ से बांधकर महिला और युवक की मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।
थानाप्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने सोमवार को बताया कि गत 25 फरवरी की शाम को एक वीडियो आया, जिसमें एक व्यक्ति व महिला को पेड़ से बांधकर कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फरियादी संतोष पुत्र कन्हैयालाल लोधी निवासी ग्राम नरी को थाने लेकर आई। प्रकरण में फरियादी संतोष ने बताया कि महिला गांव के नाता से मेरी साली लगती है, उससे मिलने ग्राम खनोटा गया, उससे बातचीत कर गांव की ओर लौट रहा था, तभी गांव के दो व्यक्तियों ने मेरा रास्ता रोक लिया और कहने लगे कि तू हमारी औरत से खेत पर बात क्यों कर रहा था। उन्होंने उसे व रिश्ते में लगने वाली साली को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और सामूहिक रूप से अनादर करते हुए मारपीट की। चिल्लाने की आवाज पर गांव वाले मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पूरी घटना को देखा। आरोपित किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 342, 355, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस ने कथनों के आधार पर संदेही रामबाबू लोधी (25) साल और भगवानसिंह लोधी (35) साल निवासी ग्राम खनोटा को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |