Advertisement
विदिशा। यूक्रेन के कीव शहर में फंसी विदिशा की छात्रा सृष्टि विल्सन की वापसी के लिए एयर इंडिया का टिकिट दिलाने के नाम पर पीएमओ कार्यालय का कर्मचारी बताने बाले ठग प्रिंस को पुलिस ने हरियाणा के गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। प्रिंस ने सृष्टि विल्सन की मां वैशाली विल्सन को कॉल कर उससे 42 हजार रूपये पर्सनल एकाउंट में डलवा लिए थे । शातिर बदमाश को पुलिस विदिशा लेकर आ गई हैं उससे पूछताछ की जा रही है।
बताया गया कि पीएमओ कार्यालय का कर्मचारी बताने बाले ठग प्रिंस ने वैशाली विल्सन को फोन कर खुद को पीएमओ का कर्मचारी बताते हुए अपना कार्ड भी दिया जिसमें उसने प्रिंस पर्सनल ऐसोसियट पीएमओ न्यू देहली लिखा था जिस पर वेव साइट का पता www.india.govt.inc.in लिखा था इसके अलावा पते में रूम 86 संसद मार्ग साउत ऐवेन्यू नीयर गेट नम्बर 4 न्यू देहली दर्ज था इसके अलावा एक मोबाइल नम्बर 7060310745 जिस पर प्राइम मिनिस्टर वेवसाइट padmin@india.govt.Nic.in बनी हुई थी । कार्ड के झांसे में बैशाली विल्सन आ गई और उन्होंने अपनी बेटी सृष्टि विल्सन और उसकी सहेली दिव्यांशा के टिकिट के लिए 42 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये । प्रिंस ने जो बैंक का नम्वर दिया था वह गुरूग्राम स्थित Equitas बैंक का था । पीएमओ कार्यालय के कर्मचारी ने दो घंटे के अंदर टिकिट देने का वादा किया था, लेकिन 36 घंटे से अधिक समय बीतने के वाद भी टिकट नहीं मिला । अन्य लोगो लोगो ने उसे कॉल किया तो खुद को पीएमओ का कर्मचारी बताने बाले प्रिंस ने अशोभनीय भाषा का उपयोग कर खरी खोटी सुनाई थी । परेशान होकर बैशाली विल्सन ने गुरूवार को एफआईआर दर्ज कराई थी । एफआईआर के वाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए प्रिंस की डिटेल खगाली और विदिशा से उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना हुई । पुलिस उसके लगातार सम्पर्क मे थी उसके मोबाइल और अन्य लोकेशन को सर्च करते हुए आरोपित को पुलिस ने उसके गुरूग्राम घर से पकडा है । पुलिस ठग प्रिंस को विदिशा ले आई है जहॉ उससे पूछताछ कर रही है । उम्मीद है कि और शातिर ठग हैं । पुलिस शक्ति से पूछताछ करती है तो कुछ अहम खुलासे भी हो सकेते है ।
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि आरोपित बेरोजगार था उसके उपर कर्जा था जिसके कारण वह लोगो को ठगने का काम करता था । वह पहले भी फरीदाबाद में ठगी कर चुका है। वहां के पुलिस थाने में प्रिंस के खिलाफ धोखधड़ी का प्रकरण दर्ज है । अभी उससे पूछताछ की जा रही है ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |