Advertisement
इंदौर। शहर के पालदा क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद बुधवार सुबह कुछ लोगों ने एक युवक को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा में सरेआम एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। भंवरकुआं पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पालदा में आपसी विवाद के दौरान दीपक पिता तुलसीराम निवासी समतानगर को कुछ बदमाशों ने चाकू मार दिया। अधिक खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए एमवायएच पहुँचा दिया और जांच शुरू कर दी है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |